कराची विमान हादसा / 15 घरों को नुकसान पहुंचाते हुए प्लेन क्रैश हुआ, 98 लोग थे सवार, तस्वीरें

पाकिस्तान में शुक्रवार को एक पैसेंजर प्लेन कराची एयरपोर्ट के पास हादसे का शिकार हो गया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ये फ्लाइट तब क्रैश हुई जब कराची में लैंडिंग होने ही वाली थी।

हादसे के बाद र‍िहाइशी इलाके में काले धुएं के गुबार को काफी दूर से ही देखा गया है। प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 98 लोग सवार थे। इनमें से 85 इकॉनोमी और 6 बिजनेस क्लास में सफर कर रहे थे।

पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त यह विमान क्रैश हुआ, उस वक्त वह एयरपोर्ट से महज एक किलोमीटर दूर था। प्लेन मॉडल कॉलोनी के जिन्ना गार्डन इलाके में गिरा। प्लेन 15 घरों को नुकसान पहुंचाते हुए क्रैश हुआ।

प्लेन का पिछला हिस्सा पहले जमीन से टकराया। इसके चलते आगे बैठे लोग बच गए। हालांकि, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान कई मकानों में आग लग गई और पूरा इलाका धुएं से भर गया।

पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की। फ्लाइट A-320, 98 यात्रियों को लेकर जा रही थी। विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


विमान हादसे के बाद कई घर मलबे में बदल गए। पाकिस्तान के ईधी फाउंडेशन के सदस्य बचावा कार्य करते हुए।

प्लेन क्रैश के बाद बचाए गए बैंक ऑफ पंजाब के प्रेसीडेंट जफर मसूद। वे भी विमान में सवार थे, हालांकि वे सुरक्षित हैं।