पाकिस्तान में हाल ही में हुई राजनीतिक उठापटक के बाद हालात बदतर बने हुए हैं। एक तरफ पाकिस्तान की आर्थिक सेहत पतली हो चुकी है तो दूसरी ओर आम लोगों के ऊपर एक और महंगाई बम फोड़ने की तैयारी चल रही है। पड़ोसी देश में तेल व गैस की कीमतों को रेगुलेट करने वाली संस्था Oil and Gas Regulatory Authority (OGRA) ने शनिवार से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने की सिफारिश की है। OGRAका प्रस्ताव है कि पेट्रोल के भाव को 83.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम को प्रति लीटर 119 रुपये बढ़ाया जाना चाहिए। अभी पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 1 अप्रैल से 149.86 रुपये और डीजल 144.15 रुपये है। अगर सिफारिश पर अमल हुआ तो पाकिस्तान में डीजल 250 रुपये के और पेट्रोल 200 रुपये के पार निकल जाएगा। OGRA ने प्रस्ताव का सारांश पेट्रोलियम डिवीजन को भेजा है। सूत्रों के हवाले से स्थानीय समाचार चैनल ARY News की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ओजीआरए की समरी पर वित्त मंत्रालय प्रधानमंत्री के साथ परामर्श के बाद अंतिम निर्णय लेगा। लाइट डीजल और केरोसिन भी होगा महंगा
खबर के मुताबिक पाकिस्तान में डीजल-पेट्रोल पर जीएसटी (GST) को 70% और लेवी 30 रुपये करने को आधार बनाकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। अभी पाकिस्तान में डीजल-पेट्रोल पर जीएसटी की दर (GST on Diesel-Petrol) 17% है और लेवी 30 रुपये प्रति लीटर है। अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की बात करें तो लाइट डीजल (Light Diesel) के दाम 77.31 रुपये प्रति लीटर और केरोसिन (Kerosine) के भाव 36.5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है।