पाकिस्तान ने गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर जारी किया सिक्का

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तानी 50 रुपये का सिक्का जारी किया है। करतारपुर दरबार साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को यह सिक्का दिया जाएगा। भारत ने उद्घाटन समारोह के बाद करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं के पहले जत्थे की सूची जारी कर दी है। इसमें 575 यात्री शामिल होंगे। 9 नवंबर को श्रद्धालुओं का पहला जत्था भारत से रवाना हो सकता है। यह कॉरिडोर भारत में डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के चार किलोमीटर अंदर स्थिति करतारपुर साहिब तक है। यहां जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है लेकिन पहचान के लिए पासपोर्ट को साथ रखना होगा।

24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए और उसके बाद ही यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिए गए। पाकिस्तान ने वादा किया था कि 12 नवंबर को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले कॉरिडोर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के लिए हर भारतीय सिख श्रद्धालु से 20 डॉलर यानी करीब 1420 रुपए रुपए वसूलेगा। पाकिस्तान का कहना है कि इससे विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होगा जो फिलहाल लगभग खाली हो चुका है। गुरुद्वारा साहिब करतारपुर में हर रोज 5000 तीर्थयात्रियों को ही दर्शन करने की अनुमति मिलेगी और पाकिस्तान हर तीर्थयात्री से 20 अमेरिकी डॉलर का सेवा शुल्क वसूलेगा यानी उसकी हर दिन 1,00,000 डॉलर की कमाई होगी। वर्तमान में एक डॉलर की कीमत 70.95 भारतीय रुपया है यानी पाकिस्तान हर दिन 70.95 लाख रुपए की कमाई करेगा। वहीं, पाकिस्तानी करेंसी की बात करें तो एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए की कीमत 156.46 है यानी पाकिस्तान हर दिन 1.56 करोड़ रुपए (पाकिस्तानी रुपए) की कमाई करेगा। तीर्थयात्रियों को साल के 365 दिन करतारपुर जाने की अनुमति होगी, ऐसे में पाकिस्तान 3.65 करोड़ डॉलर अपने मुद्रा भंडार में जुटाएगा। पाकिस्तान सालाना भारतीय रुपए में 258 करोड़ और पाकिस्तानी करेंसी में 571 करोड़ रुपए की कमाई करेगा।

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी करतारपुर साहिब दर्शन करने के लिए जाएंगे। पाकिस्तान उन्हें उद्घाटन समारोह में बुलाना चाहता था लेकिन उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह आम श्रद्धालु की तरह ही करतारपुर आएंगे। मनमोहन सिंह के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी करतारपुर जा सकते हैं।

बता दें कि भारत की तरफ 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। वहीं पाकिस्तान 9 नवंबर को उद्घाटन समारोह का आयोजन करेगा।