पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार 3 नवंबर को हुई फायरिंग के मामले में नई जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार इमरान खान को जब अस्पताल लाया गया था तो वे बेहोशी की हालत में थे। इसके अलावा उनके दोनों पैरों में गोलियां लगी थी और जख्म के 16 निशान थे। गोली की वजह से दाएं पैर की हड्डी टूट गई है। जबकि गोली बाएं पैर को छूकर निकल गई थी। ये जानकारी लाहौर के जिन्ना अस्पताल प्रशासन ने दी है। इमरान खान पर हमला गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर हुआ। ये हमला तब हुआ जब इमरान का आजादी मार्च का कारवां इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहा था। तभी इमरान खान पर हमलावर फैजल भट्ट ने गोली चलाई। इस शख्स के ताबड़फोड़ फायरिंग से वहां हलचल मच गई। एक शख्स और गोलियां बरसाने वाला था तभी वहां मौजूद एक दूसरे शख्स ने हमलावर को काबू कर लिया।
बता दें कि जब इमरान खान पर हमलावर ने नीचे से गोलियां चलाई थी। पैरों में गोलियां लगने के बाद इमरान खान बेहोश हो गए थे। इस हमले के बाद इमरान खान को बाद में शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया। फिर इस अस्पताल में उनका इलाज किया गया। अभी इमरान खान की हालत स्थित है। लेकिन गोलियों के कुछ टुकड़े उनकी टांग में फंस गए हैं। शौकत खानम अस्पताल को इमरान खान ने ही अपनी मां के नाम पर बनवाया है।लाहौर में शौकत खानम अस्पताल के बाहर इमरान खान के पूर्व स्वास्थ्य सलाहकार डॉ फैसल सुल्तान ने ऑपरेशन के बाद कहा कि उनकी हालत स्थिर है। डॉ फैसल सुल्तान ने कहा कि एक्स रे रिपोर्ट और स्कैन के अनुसार उनकी टांग में गोलियों के टुकड़े हैं। उन्होंने कहा कि उनके टिबिया शीन हड्डी में गोली का एक टुकड़ा फंसा हुआ है। टांग की सामने वाली हड्डी को टिबिया शीन कहते हैं।