पाकिस्तान भारत पर कर सकता है बड़ा आतंकी हमला, मसूद अजहर को किया रिहा

पाकिस्तान सरकार ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) सरगना और भारत में संसद, मुंबई, पुलवामा, उरी समेत कई हमलों का मास्टरमाइंड मसूद अज़हर (Masood Azhar) को जेल से रिहा कर दिया है। दरहसल, केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर पर लिए फैसले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ गया है। जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान को दुनिया के किसी भी देश से मदद नहीं मिल पा रही है। इसी बौखलाहट में पाकिस्तान ने मसूद अज़हर को जेल से रिहा किया है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट में खुफिया एजेंसी से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि पाकिस्तान भारत में बड़े हमले की तैयारी में है। आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए ही मसूद अजहर को रिहा किया गया है। बता दें कि यूनाइटेड नेशंस ने मसूद अजहर को इसी साल मई में ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है।

बता दे, इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने मसूद अजहर (Masood Azhar) को गिरफ्तार किया था। हालांकि, तब भी भारत ने कहा था कि अजहर मसूद की गिरफ्तारी महज दिखावा है। अब उसकी गुपचुप रिहाई से साफ हो गया है कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर मसूद अजहर की गिरफ्तारी का नाटक किया था।