पाकिस्तान चुनाव परिणाम: इमरान खान की पार्टी को बढ़त बरकरार, शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो चुनाव हारे

पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद वोटों की गिनती अपने अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। पूर्व क्रिेकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सत्ता की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। अब तक 113 सीटें इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) जीत चुकी हैं। हालांकि अभी तक पीटीआई को सरकार बनाने के लिए जरूरी 172 सीटों का आंकड़ा नहीं मिला है. लेकिन इस बात को भी तय माना जा रहा है कि पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री इमरान खान ही होंगे। पीएमएल-एन की तरफ से प्रधानमंत्री पद का ख्वाब देखने वाले शहबाज शरीफ भी चुनाव हार गए हैं।

चुनाव में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष बिलावल भुट्टो भी चुनाव हार गए हैं। देर शाम शुरू हुई मतगणना के दौरान 272 सीटों में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने 113 सीटों पर बढ़त बनाकर दबदबा बना लिया। उनके मुख्य विरोधी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन भी 69 सीटों पर आगे थी। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 38 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर चल रही हैं। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 26 सीटों पर आगे चल रही थी।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पीपीपी इस चुनाव में ‘किंगमेकर’ की भूमिका अदा कर सकती है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार 23 सीटों पर आगे चल रहे थे। आयोग के अनुसार, 24 घंटे के अंदर यानी बृहस्पतिवार शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान में देश की सत्ता की बागडोर संभालने के लिए 172 सीट चाहिए। इससे पहले बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के भूसा मंडी क्षेत्र में तामीर-ई-नोऊ एजुकेशन कॉम्पलेक्स स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर पुलिस वैन के समीप इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आत्मघाती हमलावर ने बम विस्फोट कर दिया, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 घायल हो गए। मृतकों में 5 पुलिसकर्मी और 2 नाबालिग भी शामिल हैं।

ये मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित की गई एन-260 सीट का हिस्सा था। इसके अलावा अन्य घटनाओं में भी चार लोगों की मौत हो गई। देशभर में 85 हजार केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। नेशनल असेंबली की 272 सीटों और चार राज्य विधानसभाओं के लिए हो रहे चुनाव में मतगणना भी तत्काल शुरू करा दी गई थी।