भारत को परमाणु बम की धमकी देने वाले जावेद मियांदाद का यू-टर्न, कहा - अमन का संदेश लेकर बॉर्डर पर जाउंगा

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के विरोध में कुछ दिन पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने जोश-जोश में भारत को परमाणु बम से साफ कर देने की बात कही थी। लेकिन अब लगता है कि मियांदाद को समझ आ गया है कि भारत से उलझना पाकिस्तान के लिए कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसी वजह से रविवार को मियांदाद ने वीडियो में कहा कि, 'पाकिस्तान और यहां का आवाम अमन चाहता है। मैं बॉर्डर पर यह संदेश लेकर जाऊंगा।' मियांदाद ने कहा, 'कश्मीर के लोग लंबे समय से लड़ते आ रहे हैं। मैं अमन का संदेश लेकर बॉर्डर पर जाउंगा। सभी शीर्ष लोगों चाहे वो जिस क्षेत्र से हों, अपील है कि वो मेरे साथ आएं। दुनिया से जो भी वहां मेरे साथ आना चाहता है, उसको मैं साथ लेकर जाउंगा। हम कश्मीरियों के साथ हैं और हमेशा रहेंगे। इनसे कोई हमें अलग नहीं कर सकता। मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान हर मसले को शांति के साथ निपटाएं।'

मीडिया सूत्रों की माने तो पूर्व क्रिकेटर मियांदाद पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान के साथ स्थानीय लोगों के साथ लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) की ओर निकल भी पड़े थे, लेकिन एलओसी से 15 किलोमीटर पहले ही पाकिस्तानी सेना ने रोक दिया और दोनों खिलाड़ियों को बैरंग वापस भेज दिया।

आपको बता दे, इससे पहले कराची में हुई एक रैली में मियांदाद का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें जावेद ने कहा था, 'पाकिस्तान के पास भी न्यूक्लियर बम है। हम भारत को साफ कर देंगे। मियादांद कह रहे थे कि अगर आपके पास लायसेंस वैपन हैं तो अपनी जान बचाने के लिए हमला करो। आपको उनका इस्तेमाल करना चाहिए। मियांदाद ने कहा कि दुनिया भर में एक ही नियम है कि सेल्फ डिफेंस में आप हमला कर सकते हैं।'