अश्लील सामग्री के चलते पाकिस्तान में लगाया गया टिंडर समेत इन एप्स पर प्रतिबंध

बीते दिन देश में 118 एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया जिसमें PUBG भी शामिल हैं। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान में भी किया गया और मंगलवार को टिंडर, ग्रिंडर और तीन अन्य डेटिंग एप्स पर पतिबंध लगाया गया। इसके पीछे अश्लील सामग्री परोसने को कारण बताया गया हैं। पाकिस्तान इंडोनेशिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश है। यहां विवाहेत्तर संबंध और समलैंगिकता को अवैध माना जाता है और अपराध की श्रेणी में रखा गया हैं। ऐसे में पाकिस्तान की तरफ से 'अनैतिक सामग्री' वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लगातार कारवाई की जा रही है।

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने कहा, हमने पांच एप्स के प्रबंधन को नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें यह इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि उनके एप्स पर अनैतिक और अश्लील सामग्री प्रसारित हो रही हैं।

पीटीए ने कहा, नोटिस में टिंडर, ग्रिंडर, टैग्ड, स्काउट और सेहाय को 'डेटिंग सेवाओं' को हटाने और स्थानीय कानूनों के अनुसार लाइव स्ट्रीमिंग सामग्री के मॉडरेशन की मांग की गई है। प्राधिकरण ने कहा, अभी तक कंपनियों ने तय समय के भीतर नोटिसों का जवाब नहीं दिया है।

टिंडर दुनियाभर में एक प्रमुख डेटिंग एप है। इसका स्वामित्व 'मैच ग्रुप' के पास है। वहीं, टैग्ड और स्काउट का स्वामित्व 'मीट ग्रुप' के पास है। दूसरी तरफ, ग्रिंडर खुद को एलजीबीटी लोगों के लिए एक सोशल नेटवर्किंग साइट और ऑनलाइन डेटिंग एप के रूप में बताता है। ग्रिंडर को इस साल चीनी इन्वेस्टर ग्रुप 'सैन विसेंट एक्विजिशन' द्वारा 620 मिलियन डॉलर में खरीद लिया गया।

एनालिटिक्स फर्म 'सेंसर टॉवर' के डाटा से पता चलता है कि टिंडर को पाकिस्तान में पिछले 12 महीनों के भीतर 4,40,000 से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। वहीं, ग्रिंडर, टैग्ड और सेहाय को इस अवधि में लगभग 3,00,000 बार और स्काउट 1,00,000 बार डाउनलोड किया गया था।

आलोचकों का कहना है कि पाकिस्तान ने हाल के डिजिटल कानून का उपयोग करते हुए इंटरनेट पर अभिव्यक्ति पर लगाम लगाने, अनैतिक और अश्लील मानी जाने वाली सामग्री को हटाने और सरकार और सेना की आलोचना करने वाली आवाजों को दबाने का काम किया है।