पाकिस्तान के मदरसे में भीषण विस्फोट, 7 की मौत 70 घायल; घायलों में अधिकतर बच्चे

पाकिस्तान के पेशावर स्थित एक मदरसे में भीषण विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 70 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में ज्यादातर बच्चे बताए जा रहे हैं। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है। ये मदरसा पेशावर की दिर कॉलोनी के पास स्थित बताया जा रहा है।

डॉन से बातचीत में सीनियर सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस मंसूर अमान (Mansoor Aman) ने विस्फोट की पुष्टि की और बताया कि इसके पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है। लेडी रीडिंग हॉस्पीटल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम ने बताया कि अस्पताल में 7 मृत शवों को लाया गया और बच्चों समेत 70 जख्मी लोगों का इलाज किया जा रहा है जिनमें बच्चे अधिक हैं। कुछ बच्चों की हालत काफी गंभीर भी है। घायलों के इलाज के लिए स्वयं अस्पताल के डायरेक्टर इमरजेंसी वार्ड में मौजूद थे।

मंसूर के मुताबिक शुरूआती जांच में ये एक IED ब्लास्ट जैसा नज़र आ रहा है जिसे करीब 5 किलो एक्सप्लोसिव के इस्तेमाल से अंजाम दिया गया है। सीनियर पुलिस ऑफिसर वकार अजीम ने बताया, 'सेमिनरी में कुरान क्लास के दौरान यह विस्फोट हुआ। वहां कोई एक बैग लेकर गया था।'

एक अन्य सीनियर पुलिस ऑफिसर मोहम्मद अली गंडापुर ने विवरण की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जख्मी लोगों में से वहां पढ़ाने वाले दो शिक्षक हैं। इस बीच SSP अमन ने जानकारी दी कि विस्फोट में IED का इस्तेमाल किया गया था। इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और सबूत जमा करने में जुटी है। फिलहाल पुलिस पूरे इलाके और मदरसे में आए लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि जब धमाका हुआ तब मदरसे में बच्चों की कुरान की कक्षा चल रही थी।