पाक चुनाव पर भारत ने जताई उम्मीद - नई सरकार सुरक्षित, स्थिर और आतंकवाद व हिंसा मुक्त दक्षिण एशिया के लिए रचनात्मक रूप से काम करेगी

पाकिस्तान आम चुनाव के सभी नतीजों की आधिकारिक घोषणा हो गई है। पूर्व क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, पाकिस्तान आम चुनाव जीत गई है। मगर सरकार बनाने के लिए इमरान खान की पार्टी को गठबंधन करने की जरूरत होगी। पाकिस्तान चुनाव के सभी नतीजों के आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, 270 सीटों के परिणाम जारी हुए हैं। इस परिणाम के मुताबिक क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई को 116 सीटें मिली हैं। वहीं, पनामा मामले में जेल में बंद पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन को 64 सीटें ही मिल पाई हैं। इसके अलावा अगर पाकिस्तान चुनाव आयोग की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, पीपीपी को 43, एमएमए को 13, एमक्यूएम को 4, बीएपी को 4 सीटें मिली हैं।

पाकिस्तान में आम चुनाव होने के बाद भारत ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान की नई सरकार सुरक्षित, स्थिर और आतंकवाद व हिंसा मुक्त दक्षिण एशिया के लिए रचनात्मक रूप से काम करेगी। इससे क्षेत्र को सुरक्षित, स्थिर बनाने में मदद मिलेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत चाहता है कि पाकिस्तान समृद्ध बने और विकास की ओर अग्रसर हो।
साथ ही पड़ोसियों के साथ शांति बनाकर रखे। भारत पाकिस्तान के लोगों की तरफ से आम चुनाव के जरिये लोकतंत्र में विश्वास व्यक्त किए जाने का स्वागत करता है। मालूम हो कि पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के चुनाव में सबसे बड़े क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान की पार्टी पीटीआई सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। उनकी पार्टी ने देश की 270 नेशनल असेंबली (एनए) सीटों में से 116 सीटें जीती हैं।