हरियाणा : रास्ते में गायब हो गया ऑक्सीजन से भरा टैंकर, चालक का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ

इस समय देश में कोरोना का कहर इस कदर भारी पड़ रहा हैं कि ऑक्सीजन की किल्लत सामने आने लगी हैं। ऐसे में ऑक्सीजन की रखवाली बहुत महत्वपूर्ण हो गई हैं। हरियाणा में पानीपत रिफाइनरी से सिरसा के लिए रवाना हुआ ऑक्सीजन से भरा टैंकर रास्ते में ही कहीं गायब हो गया। टैंकर लेकर निकले चालक का भी कोई पता नहीं है। पानीपत रिफाइनरी से मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति अस्पतालों को बुधवार से ही शुरू की गई थी। इंडियन ऑयल ने मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन का पहला बैच दिल्ली और फिर सिरसा रवाना किया था। ड्रग कंट्रोलर की शिकायत पर पानीपत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और एक टीम गठित कर ऑक्सीजन टैंकर की तलाश की जा रही है।

बुधवार सुबह पानीपत रिफाइनरी से दिल्ली और सिरसा के अस्पतालों के लिए मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन से भरे टैंकर रवाना किए गए थे। सिरसा को भेजा गया टैंकर रास्ते में ही गायब हो गया। जांच में सामने आया कि रिफाइनरी से निकलने के कुछ देर बाद ही चालक का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया और उससे कोई संपर्क नहीं हो सका। आशंका जताई जा रही कि पानीपत में ही टैंकर गायब हुआ है और वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है। टैंकर जीपीएस लोकेटर से भी लैस नहीं है, जिससे वह ट्रैक भी नहीं हो पाएगा। ड्रग कंट्रोलर विजय राजे ने बताया कि पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है। डीएसपी सतीश वत्स का कहना है कि पुलिस टीम टैंकर को खोजने में जुटी है।