तमिलनाडु : डीएमके प्रमुख करुणानिधि की तबियत में सुधार, अस्पताल के बाहर लाठीचार्ज, वीडियो

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम प्रमुख एम. करुणानिधि के हालात इस वक्त स्थिर है। रविवार को कुछ समय के लिए बिगड़ गयी लेकिन इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। कावेरी अस्पताल ने करुणानिधि का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा है, ‘‘द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि की हालत कुछ समय के लिए अत्यंत नाजुक हो गई थी, लेकिन इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। इस बीच पार्टी ने करुणानिधि के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनकी पहली तस्वीर जारी की है। इस फोटो में 94 वर्षीय नेता के बेड के बगल में नायडू भी खड़े दिख रहे हैं। फोटो में एम के स्टालिन, कनिमोझी, करुणानिधि की पत्नी भी दिख रहे हैं।

फोटो जारी करने बाद अस्पताल के बाहर जुटे उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि तस्वीर में कोई ‘जीवन रक्षक प्रणाली’ नहीं दिख रही है, इससे लगता है कि उनके नेता के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। गौरतलब है कि भूतपूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान तस्वीर जारी न करने पर डीएमके ने सवाल उठाया था। पार्टी ने कहा कि फोटो जारी करने से करुणानिधि के स्वास्थ्य पर अटकलों को विराम देने में मदद मिलेगी। उपराष्ट्रपति ने एक ट्वीट कर कहा कि कावेरी अस्पताल जाकर पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार से मुलाकात की। डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि करुणानिधि का स्वास्थ्य स्थिर है।

एमके स्टालिन ने देर रात बयान जारी कर करुणानिधि की तबीयत के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पार्टी समर्थकों से अपील की कि वे धैर्य और शांति बनाए रखें ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था पैदा न हो। उन्होंने समर्थकों को बताया कि अचानक करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी थी, लेकिन इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार है। कनिमोझी ने भी मीडिया से बातचीत में बताया कि करुणानिधि की तबीयत अभी स्थिर है। राज्य भर के डीएमके कार्यकर्ता चेन्नई में जुटने लगे हैं और अस्पताल के बाहर से समर्थकों के रोने की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।