लक्ष्मणगढ़ : घर में ताले तोड़कर दिनदहाड़े घुसे चोर, चुरा ले गए 28 लाख के गहने और नकदी

सीकर जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। बेखौफ चोर अब रात ही नहीं बल्कि दिन में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लक्ष्मणगढ़ के कुमास जाटान के एक घर में दिनदहाड़े ताले तोड़कर एक घर में चोरी की गई जिसमें चोर 28 लाख के गहने तथा 3.72 लाख रुपए चुरा ले गए। इस मामले में पीड़ित पंकज पुत्र प्यारेलाल ने थाने में रिपोर्ट दी जिसमें बताया गया कि मंगलवार सुबह उसके पिता जयपुर चले गए। पंकज व उसकी मां भी घर पर नहीं थे। शाम चार बजे लौटे तो मैन गेट व कमरे का ताला टूटा हुआ था।

कमरे में रखी अलमारी व बक्सों में रखी सात सोने की अंगुठियां, सोने के दो टेवटा, सोने के दो रानी हार, एक बड़ा हार करीब 28 लाख रुपए के गहने तथा एक पेटी में रखे दो लाख 90 हजार व अलमारी में रखे 82 हजार रुपए चोर ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना किया तथा रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चोरों ने गजर में रखे कसिए, चूल्हे के पास रखी फूकनी तथा कुड़छी की सहायता से सभी ताले, लॉकर व अलमारी के किंवाड़ तोड़े हैं। नकदी व सोने चांदी के जेवरों के अलावा अटैची में रखे सीकर में खरीदे गए प्लॉट की रजिस्ट्री तथा पंकज की बहन की मार्कशीट ले गए।