राजस्थान : 8वीं बोर्ड परीक्षा के समय का होने लगा विरोध, भरी गर्मी और लाखों बच्चों की सेहत का सवाल

हाल ही में विभाग द्वारा 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया था जिसके अनुसार परीक्षा का समय दिन का रखा गया हैं और इसका अब विरोध होने लगा हैं। आठवीं बोर्ड की परीक्षा आमतौर पर मार्च माह में होती हैं लेकिन इस बार कोविड के चलते मई अंत तक होनी हैं। उन दिनों में भीषण गर्मी पड़ती हैं और इससे लाखों बच्चों की सेहत जुड़ी हैं। राजस्थान में मई माह में सबसे अधिक तापमान रहता है। विभिन्न शिक्षक संगठनों ने परीक्षा के समय में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। कोविड-19 के चलते माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के के प्रैक्टिकल मूल स्कूल के शिक्षकों को लेने के लिए निर्देश दिए हैं। ऐसे में शिक्षक संगठन आठवीं बोर्ड की परीक्षा भी विद्यार्थियों के मूल स्कूल में करवाने की मांग कर रहे हैं।

शिक्षा विभाग ने आठवीं बोर्ड के 12.60 लाख विद्यार्थियों की परीक्षा दोपहर 2 बजे से करवाने का फैसला लिया है। शिक्षक संगठनों ने सीएम को ज्ञापन भेजकर आठवीं बोर्ड के विद्यार्थियों की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक करवाने की मांग रखी है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि आठवीं बोर्ड के सेंटर ग्राम पंचायत मुख्यालय की 10वीं-12वीं के स्कूलों को बनाया जाता है। गांव ढाणी के स्कूल से इन सेंटर की दूरी 10 से 20 किलोमीटर है। दोपहर के समय परीक्षा होने से विद्यार्थियों को बेवजह गर्मी में परेशान होना पड़ेगा।