जयपुर : माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में अभिभावकों ने किया ऑफलाइन एग्जाम के खिलाफ प्रदर्शन

आने वाले दिनों में स्कूलों में परीक्षाएं आयोजित होनी हैं जिसमें कुछ ऑफलाइन होगी तो कुछ ऑनलाइन। लेकी कई जगहों पर ऑफलाइन परीक्षा कराने का विरोध भी हो रहा हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला जयपुर के सोमवार को जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में जहां ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और मामले में स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावक आमने सामने हो गए। एक तरफ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल में 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें से एक बच्चे की रिपोर्ट तो वायरल भी हो रही है। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन ऑफलाइन एग्जाम पर अड़ा है। यह कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है। स्कूल में ऑनलाइन एग्जाम होने चाहिए। दूसरी तरफ, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अभिभावकों के आरोप गलत हैं। जिस बच्चे की रिपोर्ट वायरल की जा रही है वह तो स्कूल ही नहीं आया।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। समझाइश के जरिए मामला शांत कराया। उधर, सोफिया स्कूल में ऑफलाइन एग्जाम की शिकायत परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से की गई। सेंट एनसल्म स्कूल मालवीय नगर में ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में स्कूल प्रबंधन से वार्ता की गई और ज्ञापन सौंपा गया, जिससे बच्चे कोरोना महामारी से सुरक्षित रह सके।

एजुकेशन सोसायटी ऑफ द माहेश्वरी समाज के चैयरमेन प्रदीप बाहेती ने कहा कि प्रदर्शन करने वालों को समझा दिया गया था कि अगर कोई बच्चा बीमार है और परीक्षा नहीं दे पा रहा है तो उसको बीमारी की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा का मौका दिया जाएगा। हमारे सभी स्कूलों में ऑफलाइन एग्जाम बहुत अच्छे से चला है और इसमें 96 प्रतिशत उपस्थिति रही है। आगे भी इसी तरह से परीक्षा चलेगी। जिस बच्चों को लेकर अभिभावक आरोप लगा रहे हैं वह बच्चा तो पिछले 10 दिन से स्कूल ही नहीं आ रहा।

संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि माहेश्वरी स्कूल प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करके ऑफलाइन एग्जाम करवा रहा है। यह गलत है। हमनें ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर स्कूल में प्रदर्शन किया था। मालवीय नगर के सेंट एंसलम स्कूल में भी ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में स्कूल प्रबंधन से वार्ता की, जिससे बच्चे सुरक्षित रह सके।