Kanchanjunga Express Accident: विपक्ष ने बंगाल दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री पर बोला हमला, कहा रील बनाने में व्यस्त हैं

नई दिल्ली। कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना ने विपक्ष को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर हमला करने के लिए नया हथियार दे दिया है, कांग्रेस ने भाजपा नेता के इस्तीफे की मांग की है। रेल मंत्रालय के कुप्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने कहा कि मंत्री रील बनाने में व्यस्त हैं और लोगों की सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए उनके पास समय नहीं है।

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन पीछे के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने व्यवस्थित रूप से रेल मंत्रालय को 'कैमरा-संचालित' आत्म-प्रचार के मंच में बदल दिया है।

खड़गे ने कहा, पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार रेल मंत्रालय के घोर कुप्रबंधन में लिप्त रही है... इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम अपने सवालों पर अड़े रहेंगे और भारतीय रेलवे को आपराधिक रूप से छोड़ने के लिए मोदी सरकार को जवाबदेह बनाएंगे।

इस बीच, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भी कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना के एक साल बाद हुई त्रासदी के लिए खराब प्रबंधन का हवाला देते हुए वैष्णव के इस्तीफे की मांग की, जिसमें ओडिशा के बालासोर में 290 से अधिक लोग मारे गए थे।

पीटीआई के अनुसार तिवारी ने कहा, रेल दुर्घटनाओं के पीछे गलत प्रबंधन, गलत नीति और गलत कदम हैं। पटरियों पर भार बढ़ता जा रहा है, लेकिन सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। देश ओडिशा में हुए रेल हादसे से उबर भी नहीं पाया है और अब यह बड़ी दुर्घटना हो गई है। रेल मंत्रालय प्रबंधन करने में सक्षम नहीं है। रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि जुलाई 2021 से रेल मंत्री के रूप में अश्विनी वैष्णव का कार्यकाल अधिकतम प्रचार, पीआर और सोशल मीडिया गतिविधि और शून्य जवाबदेही का दौर रहा है। रमेश एक्स पर एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें दावा किया गया था कि अगस्त 2021 से ट्रेन दुर्घटनाओं और सुरक्षा मुद्दों के कारण 329 से अधिक लोगों की जान चली गई।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी रेल मंत्री पर कई रेल दुर्घटनाओं के बावजूद जवाबदेही की कमी के लिए निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, भारतीय रेलवे की यह दुर्दशा चिंताजनक है... हमें लोगों की सुरक्षा पर कब चर्चा करनी चाहिए... मंत्री के पास रील बनाने से फुर्सत नहीं है।

आरजेडी प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने पूछा, देश में लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है?