LIC की लैप्‍स पॉलिसी को शुरू करवाने का सुनहरा मौका, कोरोना संकट के चलते दी गई ये सुविधा

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) आपकी लैप्स हो गई पॉलिसी को रिवाइव करवाने का एक मौका दे रही है। LIC कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को अपनी लैप्स हो चुकी पॉलिसीज को फिर से चालू कराने का यह अवसर दे रही है। LIC की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह विशेष रिवाइवल अभियान 7 जनवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक जारी रहेगा। इस प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि एलआईसी ने अपने 1526 कार्यालयों को इसके लिए अधिकृत कर दिया है, जहां विशेष मेडिकल टेस्ट की दरकार नहीं होगी। त कर दिया है, जहां विशेष मेडिकल टेस्ट की दरकार नहीं होगी।

कंपनी की ओर से जारी रिलीज के मुताबिक इस विशेष रिवाइवल अभियान के तहत ऐसे एलिजिबल प्लान की विशेष पॉलिसीज को रिवाइव किया जा सकता है, जिसके अनपेड प्रीमियम के भुगतान के लिए तय तिथि को बीते हुए अभी पांच साल नहीं हुए हैं। हालांकि, इसके लिए कई तरह की नियम और शर्तों को ध्यान में रखना होगा।

इसके अलावा स्वास्थ्य की स्थिति से जुड़ी अनिवार्यता को लेकर भी छूट दी गई है। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक अधिकतर पॉलिसीज को केवल अच्छे स्वास्थ्य से जुड़े घोषणापत्र के आधार पर रिवाइव करने का विकल्प दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रपोजर या लाइफ इंश्योरेंस कराने वाले को कोविड-19 से जुड़े कुछ सवालों का जवाब देने को कहा जा सकता है।

इसके अलावा एलआईसी ने पात्र पॉलिसीज के लेट फीस पर भी छूट दी है। हालांकि, टर्म एश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज पर यह छूट नहीं मिलेगी।