जयपुर : सरसों की फसल के बीच उगाई अवैध रूप से अफीम, किसान को गिरफ्तार कर 4110 पौधे जब्त

राजस्थान में नशे का कारोबार बहुत बढ़ता जा रहा हैं जिसके विरुद्ध पुलिस लगातार कारवाई कर रही हैं। देखा जा रहा हैं कि कुछ किसान अवैध रूप से अफीम की खेती भी कर रहे हैं। इसी में कारवाई करते हुए पुलिस ने एक किसान को गिरफ्तार किया हैं जो कि सरसों की खेती के बीच अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहा था। पुलिस ने अफीम के 4 हजार 110 पौधे भी जब्त किए हैं। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर लोरवाड़ा गांव में अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की खेती पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिस समय पुलिस टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची, तो वहां पर आसपास के लोग की भीड़ जमा हो गई और लोगों में हड़कंप मच गया।

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक जयपुर रेंज हवा सिंह पूनिया, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन धरपकड़ अभियान व अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के तहत पुलिस अधीक्षक दूदू ज्ञान प्रकाश नवल, वृत अधिकारी सांभर कीर्ति सिंह के निर्देशन पर थाना अधिकारी हितेश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित हुई थी जिसने कारवाई की।

हरे चारे की आड़ में उगाई अफीम

शिवदासपुरा थाना इलाके में एक व्यक्ति ने हरे चारे की आड़ में अफीम उगा डाली। सूचना पर थाना पुलिस और सीएसटी की टीम ने खेत में दबिश दी और अफीम के करीब 200 पौधे जब्त कर लिए, जिनका वजन 2।980 किलो है। पुलिस ने इस मामले में चांदो की ढाणी, बगरिया निवासी आरोपी कानाराम मीणा को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। सूचना पर सीएसटी इंस्पेक्टर खलील अहमद, शिवदासपुरा थाने के एसआई मुकेश मीणा व अन्य की टीम बनाई गई। खेत में हरा चारा (रंजका) और बीच में अफीम डोडे के पौधे दिखाई दिए। आरोपी ने पहले पौध तैयार की थी।