झुंझुनूं : नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लग्जरी कार से 1.40 किलो अफीम बरामद, आरोपी फरार

प्रदेश में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ जंग लड़ रही हैं और एक के बाद एक कारवाई कर रही हैं। इस कड़ी में अब जिले के नवलगढ़ में देर रात पुलिस ने कारवाई करते हुए एक लग्जरी कार में से 1.40 किलो अफीम बरामद की। हांलाकि कार में बैठे दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। दोनों आरोपियों की पहचान पुलिस ने गाड़ी की रोशनी में योगेश कुमार उर्फ रिंकू और लोकेश कुमार उर्फ बुलिया के तौर पर की है। फिलहाल दोनों की तलाश की जा रही है। इसके साथ मौके पर अफीम के साथ मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं। झुंझुनूं एसपी मनीष त्रिपाठी द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए नवलगढ़ पुलिस टीम को सम्मानित किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

घटना नवलगढ़ के गांव बिरोल की है। जहां गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक मारूती इग्निस गाड़ी खड़ी है। जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए हैं। जानकारी मिलने के बाद नवलगढ़ पुलिस की टीम बिरोल गांव में राम सिंह फौजी के मकान के सामने पहुंची। जहां गाड़ी खड़ी दिखाई दी। इस दौरान पुलिस को देख गाड़ी में बैठे युवक मौके से भाग गए। पुलिस ने दोनों का पीछा किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण दोनों भाग निकले।