ऑपरेशन सिंदूर से बढ़ी देश की हिम्मत, आतंकवाद के खिलाफ यह एकदम सही कदम: RSS

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का बयान सामने आया है। संघ ने भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा है कि इससे देश की हिम्मत और आत्मविश्वास दोनों को बल मिला है। साथ ही उन्होंने इसे आतंकवादियों के खिलाफ उठाया गया एकदम सही कदम बताया है।

बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक कायराना आतंकी हमला हुआ था। इसके जवाब में भारत ने 6-7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले क्षेत्रों में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाते हुए ध्वस्त कर दिया। भारत के इस एक्शन के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार रात भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की नाकाम कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए विफल कर दिया।

RSS ने किया ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन

संघ ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जो कार्रवाई की गई है, वह बिल्कुल आवश्यक और उचित है। ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सेना के शौर्य को संघ ने हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस निर्णायक कार्रवाई से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नई दिशा मिली है, और यह न सिर्फ पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की ओर कदम है, बल्कि इससे पूरे देश का आत्मसम्मान भी बढ़ा है।

संघ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों, उनके ठिकानों और उनके समर्थन देने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ की गई यह सैनिक कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए नितांत आवश्यक और अपरिहार्य है। ऐसे राष्ट्रीय संकट के समय में देश की जनता तन-मन-धन से सरकार और सेना के साथ खड़ी है।

पाकिस्तान की कड़ी निंदा

पड़ोसी देश की निंदा करते हुए संघ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा के पास धार्मिक स्थलों और नागरिक बस्तियों को निशाना बनाना निंदनीय है। हम उन निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं, जो इन हमलों में प्रभावित हुए हैं।

संघ ने की देशवासियों से अपील


RSS ने सभी देशवासियों से अपील की कि वे सरकार और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। उन्होंने कहा कि यह समय एकजुटता दिखाने का है और किसी भी राष्ट्रविरोधी षड्यंत्र को सफल न होने देने की जिम्मेदारी हम सभी की है। साथ ही संघ ने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी देशभक्ति को साबित करें और सेना व प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने के लिए तत्पर रहें।

भारत ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब

पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के लगभग 15 इलाकों को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय रक्षा प्रणाली ने इसे पूरी तरह नाकाम कर दिया। चंद मिनटों में ही भारत ने पाकिस्तान की 50 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन को मार गिराया। इसके साथ ही भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 8 शहरों को निशाना बनाया और एक बार फिर उसे करारा झटका दिया।