IPL 2020 : विदेशी हेड कोच पर अनिल कुंबले ने खुलकर रखी अपनी राय

19 सितंबर को आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही हैं। सभी टीम अपने स्टाफ के साथ कोच के अंतर्गत तैयारियां करने में लगे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले हैं जो कि इकलौते भारतीय कोच हैं एवं अन्य सभी टीम के कोच विदेशी हैं। कोच कुंबले सीजन से पहले पंजाबी भाषा सीखने में जुटे हैं। कुंबले ने कहा, 'पंजाबी लड़कों के साथ जितना हो सके पंजाबी लहजे में बात करने की कोशिश करता हूं।' यह 19 सितंबर को टूर्नमेंट शुरू होने से पहले टीम के लड़कों के साथ तालमेल बैठाने की प्रक्रिया का एक हिस्सा है।

कुंबले खुशकिस्मत हैं कि आईपीएल (IPL) में ऐसी चीजें कर सकते हैं। वह आठ टीमों की इस लीग में इकलौते भारतीय कोच हैं। बाकी अन्य सातों टीमों के मुख्य कोच विदेशी हैं। कुंबले इस हालात के विरोधाभास पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। वह कहते हैं, 'मेरे पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं है कि अन्य टीमों के पास कोई भारतीय मुख्य कोच क्यों नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह भारत में मौजूद संसाधनों की क्वॉलिटी की सही तस्वीर पेश करता है। यह एक तरह का विरोधाभास है, सही बात है न?'

कुंबले ने कहा, 'यह इंडियन प्रीमियर लीग है और आपके पास सिर्फ एक भारतीय हेड कोच है। मुझे उम्मीद है कि टीमों के पास और भारतीय कोच भी होंगे।' अन्य सात टीमों के हेड कोच विदेशी हैं- स्टीफन फ्लेमिंग (चेन्नै सुपर किंग्स), महेला जयवर्धने (मुंबई इंडियंस), साइमन कैटिच (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), ब्रेंडन मैकलम (कोलकाता नाइट राइडर्स), ट्रेवर बेलिस (सनराइजर्स हैदराबाद), ऐंड्रू मैकडॉनल्ड (राजस्थान रॉयल्स) और रिकी पॉन्टिंग (दिल्ली कैपिटल्स) के पास टीमों की जिम्मेदारी है।

कुंबले ने कहा, 'यह इंडियन प्रीमियर लीग है और आपके पास सिर्फ एक भारतीय हेड कोच है। मुझे उम्मीद है कि टीमों के पास और भारतीय कोच भी होंगे।' अन्य सात टीमों के हेड कोच विदेशी हैं- स्टीफन फ्लेमिंग (चेन्नै सुपर किंग्स), महेला जयवर्धने (मुंबई इंडियंस), साइमन कैटिच (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), ब्रेंडन मैकलम (कोलकाता नाइट राइडर्स), ट्रेवर बेलिस (सनराइजर्स हैदराबाद), ऐंड्रू मैकडॉनल्ड (राजस्थान रॉयल्स) और रिकी पॉन्टिंग (दिल्ली कैपिटल्स) के पास टीमों की जिम्मेदारी है।

कुंबले से पहले लालचंद राजपूत (मुंबई इंडियंस), रॉबिन सिंह (सनराइजर्स हैदराबाद) और वेंकटेश प्रसाद (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) जैसे भारतीय खिलाड़ी टीमों के मुख्य कोच रहे हैं। कुंबले ने कहा, 'मैंने किंग्स इलेवन पंजाब की इस जिम्मेदारी को इसलिए संभाला क्योंकि यह बहुत अच्छी टीम है जो खिताब जीत सकती है। मेरी यही भूमिका है और अपनी टीम को इसके लिए तैयार करना है। यह पहली बार है जब मैं टीम से मिला। कोविड के कारण हमें टीम के साथ लंबा वक्त मिला है। वरना आप टूर्नमेंट से सिर्फ एक हफ्ता पहले ही टीम से मिल पाते हैं।'