जम्मू कश्मीर में मिली बच्चों को राहत, 100 में से हल करना होगा सिर्फ 60 अंक का पेपर

कोरोना का दौर जारी हैं जिसमें स्कूल लंबे समय से बंद पड़े थे और पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ। जबकि बोर्ड की परीक्षाओं को भी रद्द करना पड़ा था। ऐसे में आगे भी स्कूल के सही संचालित होने को लेकर संशय बना हुआ हैं। हालात को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने लगातार दूसरे वर्ष बोर्ड कक्षाओं के सिलेबस में कटौती की है। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आगमी बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं बोर्ड कक्षा के सिलेबस में 40 फीसदी की कटौती की है। जेकेबोर्ड के निदेशक डॉ. फारूख पीर ने कहा कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सितंबर से अंत से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने की उम्मीद है। कश्मीर डिवीजन और जम्मू डिवजीन के विंटर जोन की वार्षिक परीक्षा होगी।

इन कक्षा की बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र पूरे सिलेबस में तैयार किया जाएगा, जो 100 अंकों का होगा, लेकिन 100 अंक के पेपर में बच्चों को सिर्फ 60 अंक का प्रश्पत्र ही हल करना होगा, जो 100 अंकों के ही बराबर होगा। फिजिक्स, कमिस्ट्री, बॉयोलाजी आदि प्रेक्टिकल कोर्स का भी 60 फीसदी पेपर हल करना होगा। इन पेपर में 30 फीसदी अंक प्रेक्टिल और 70 फीसदी थ्यूरी के मिलेंगे। यह लाभ सिर्फ इस बार के लिए है और कश्मीर डिवीजन, जम्मू डिवीजन के विंटर और समर जोन व लद्दाख के विद्यार्थियों को मिलेगा।