भरतपुर : लॉटरी के लाखों रुपये का लालच देकर दुकानदार से हुई ऑनलाइन ठगी

छोंकरवाड़ा मार्ग सपाट स्थित एवं वैर के गांव गोविंदपुरा निवासी एक दुकानदार से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया हैं जहां पहले फोन पर लॉटरी के लाखों रुपये का लालच दिया गया और अमाउंट ट्रांसफर करवाया गया। यह ठगी गोविंदपुरा निवासी बदन सिंह सैनी के साथ हुई जो कि इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करता है। सैनी ने बताया कि ठगों ने उन्हें विश्वास दिलाने के लिए आधार कार्ड व एक अन्य कार्ड भी राणा प्रताप सिंह के नाम का भेजा।

सैनी ने बताया कि उसके पास लगभग तीन माह पहले दो लोग आए। उन्होंने जनजागरण का फार्म भरा और चले गए। उस समय उन्होंने उनसे पैसे नहीं मांगे। इस कारण उनको विश्वास हो गया। उसके बाद सोमवार को राणा प्रताप सिंह ने मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी निकली है जिसे पाने के लिए आपको जीएसटी के 12 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। इसके बाद उन्होंने तीन-तीन हजार दो बार और 6 हजार रुपए तीसरी बार ऑनलाइन भेजे। इसके बाद भी व्हाट्सएप कॉल द्वारा और पैसों की मांग की गई तब समझ मे आया कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है।