नागौर : ठग ने फोन कर दी आर्डर कैंसिल होने की जानकारी, रिफंड देने के बहाने लूटे 50 हजार रुपए

नागौर शहर के लोहारपुरा क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां ठग ने फोन कर आर्डर कैंसिल होने की जानकारी दी और रिफंड के बहाने 50 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया। इसके लिए ठग ने पीड़ित के मोबाइल पर लिंक भेजा जिसपर क्लिक करते हो अकाउंट से चार बार में 50 हजार रुपये गायब हो गए। पीड़ित युवक ने दोबारा ठग के नंबरों पर फोन मिलाया तो उसका संपर्क नहीं हो पाया। परेशान होकर पीड़ित ने रविवार को कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।

दिलशाद मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी नागौर ने बताया कि शनिवार देर रात उसके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को अल मदीना कंपनी से बताया और कहा कि उसका अकोइ ऑर्डर है जो कैंसल हो गया है। अगर उसे कैंसल ऑर्डर का पेमेंट रिफंड लेना है तो मोबाईल पर मेसेज की गई लिंक को क्लिक करना होगा। इस पर उसने मेसेज बॉक्स में जाकर लिंक पे क्लिक कर दिया। इसके बाद अचानक उसके अकाउंट से चार बार में 50 हजार रुपये कट गए। जब दोबारा उन नम्बर्स पर फोन लगाया तो फोन ही नहीं लगा।