अजमेर : आर्मी का जवान बन स्कैन कराया क्यूआर कोड, खाते से निकाले 42 हजार

ऑनलाइन ठगी एक मामले बहुत बढ़ गए हैं। ऐसे में आपो सतर्क रहने की जरूरत हैं। ऑनलाइन ठगी में बदमाश कई अलग-अलग तरीके अपनाने लगे हैं। ऐसी ही एक घटना सामने आई अजमेर में जहां खुद को आर्मी का जवान बताकर युवक ने एक गेस्ट हाउस संचालक के साथ ठगी कर दी। क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान करने के बजाय गेस्ट हाउस संचालक के खाते से तीन बार में 42 हजार रुपए की ऑनलाइन निकासी कर ली गई। ठगी के शिकार गेस्ट हाउस संचालक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन थाना के उपनिरीक्षक चेतन सिंह ने बताया कि कुन्दन नगर, कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी सैयद अली ने बताया कि शुक्रवार को उसे लैंडलाइन पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को आर्मी जवान बताया। उसने कहा कि वह जम्मू कश्मीर से बात कर रहा है। 30 से 40 बच्चे अजमेर आएंगे और यहां रूकेंगे। उनके रूकने और खाने का कितना चार्ज होगा, बता दें। बातचीत और रुपए ट्रांसफर के लिए उसने एक क्यूआर कोड भेजा और कहा कि इसे आप स्कैन कर लें।

पुलिस के अनुसार, क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद उसके खाते से पहले 20 हजार, दूसरी बार में 20 हजार और तीसरी बार में दो हजार रुपए निकाले गए। इस प्रकार तीन बार में उसके खाते से 42 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। सैयद अली की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई रामसिंह को सौंपी गई है।