उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां घर पर एक युवक का शव रखा था और परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां कर रहे थे। जिस युवक की वजह से घर पर मातम पसरा हुआ था। वो अचानक जिंदा घर वापस लौट आया। इस घटना ने सभी को चौका दिया है। दरअसल, युवक के लापता होने के बाद ट्रेन की पटरी पर मिले एक शव की पहचान उसके भाई ने अपने भाई संदीप के रूप में की थी। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव घर पहुंच गया था और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई थी लेकिन तभी सूचना मिली की जिसके अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी वह लड़का रिश्तेदारी में किसी के पास है। युवक के जिंदा होने की सूचना मिलते ही परिवार के लोग की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
आजतक की खबर के अनुसार मृतक के भाई ने बताया कि संदीप की उंगली बड़ी थी और मोर्चुरी में रखे शव की भी ही उंगली बड़ी थी। ट्रेन से काटने के कारण शव का चेहरा नहीं था। लेकिन कपड़े भी मिलते जुलते थे। जिसके बाद उसने शव की शिनाख्त अपने भाई के रूप में की और पोस्टमार्टम के बाद शव को घर ले आए थे। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को फिर अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त शुरू कर दी है।