जोधपुर में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हुई गैंगवार, गैंगस्टर की कार को घेरकर दागी गोलियां

जोधपुर में गुरुवार दोपहर को एक दिल दहला देने वाला मंजर देखने को मिला जहां फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े गैंगवार हुई और गैंगस्टर की कार को घेरकर गोलियां दागी गई। यह ताबड़तोड़ फायरिंग राकेश मांजू द्वारा हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया की कार पर की गई। इन दोनों के बीच बरसों पुरानी दुश्मनी चल रही है। दोनों हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ अवैध वसूली, मारपीट समेत संगीन धाराओं में जोधपुर के कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। गोली लगने से घायल विक्रम सिंह को एमडीएम अस्पताल लाया गया है। हालांकि, उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

कुछ साल पहले राकेश के भाई दिनेश मांजू का मर्डर हो गया था। राकेश को शक है कि इस मर्डर में विक्रम भी शामिल था। इसके बाद से राकेश हमेशा से विक्रम पर हमला करने की फिराक में रहने लगा। आज उसे मौका हाथ लग गया और उसने विक्रम की जान लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन निशाना चूक जाने से विक्रम बच गया।

हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह एक कार में सवार होकर डाली बाई मंदिर के पास रिंग रोड से जा रहा था। इस दौरान एक अन्य वाहन में सवार होकर सामने से राकेश मांजू ने उसकी कार को रोक दिया। विक्रम सिंह कुछ समझ पाता तब तक मांजू ने उसकी कार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। मांजू ने 9 गोलियां विक्रम सिंह की तरफ दागी। इसमें से एक गोली उसे लगी। बाकी गोलियां कार में ही लग कर रह गईं। एक गोली विक्रम सिंह के साइड से उसकी पसलियों के नीचे की तरफ लग अंदर ही फंस गई। गोली शरीर में ज्यादा अंदर तक नहीं गई। इसके बाद राकेश मांजू वहां से भाग निकला। जबकि घायल विक्रम को उसके साथी उसी कार से सीधे एमडीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों का कहना है कि गोली से अंदर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। विक्रम को अस्पताल लाने से पहले बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गया।