सीकर : भीषण हादसे में चकनाचूर हो गई कार, गेट तोड़कर निकाला फंसे दो लोगों को, एक की मौत

सीकर में श्रीमाधोपुर के बाइपास पर एक ऐसा भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें कार अनियंत्रित होकर ऐसी पलटी की चकनाचूर हो गई। हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई। पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हवा में पलटते हुए कलाबाजी करते हुए हादसे का शिकार हो गई। कार के पलटने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। कार में दो लोग सवार थे जो कलर पेंट का काम करते थे। बताया जा रहा है कि वे काम करने के लिए ही घर से निकले थे। स्थानीय लोगों ने कार को हवा में देखा तो बचाने दौड़े, कार में का गेट तोड़कर उसमें सवार दो लोगों को बाहर निकाला। एक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल को जयपुर रैफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार नालोट निवासी 28 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र गिरधारीलाल बलाई और ढाणी जयरामकावाली निवासी ओमप्रकाश पुत्र हरिनारायण सैनी कार से बाइपास की ओर आ रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पांच-छह बार पलटी खाई। हादसे में घायल दोनो युवकों को 108 एंबुलेंस से श्रीमाधोपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। वही प्राथमिक उपचार के बाद घायल ओमप्रकाश को रेफर कर दिया।