चुरू : अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, ट्रक से जब्त किया गया एक करोड़ का डोडा-पोस्त

चुरू के रतनगढ़ क्षेत्र में जिला विशेष पुलिस टीम ने मंगलवार शाम अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है जिसमें गांव टीडियासर-गुसाईंसर के बीच एक ट्रक में मक्का दाना की बोरियों के नीचे एक करोड़ का डोडा-पोस्त छिपाकर ले जाया जा रहा था और टीम ने इसे पकड़ जब्त कर लिया। जिला विशेष टीम के कांस्टेबल विक्रम शर्मा को मुखबीर से सूचना मिली कि एक ट्रक रतनगढ़ की तरफ आ रहा है, जिसमें डोडा-पोस्त है। सूचना पर टीम ने साइबर सेल के सहयोग से ट्रेस आउट कर टीडियासर-गुसाईंसर के बीच नाकाबंदी। नाकाबंदी के दौरान ट्रक पहुंचने पर उसको रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें मक्का दाना की भरी बोरियों के नीचे दबाकर रखी डोडा-पोस्त की 103 बोरी मिली। टीम ने महबूब (27) व महमूद (29) पुत्र सरफू निवासी गांवड़ी जांट, महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

जब्तशुदा मादक पदार्थ की बाजार कीमत एक करोड़ तीन हजार रुपए है। जिला विशेष टीम के प्रभारी राकेश सांखला के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल दशरथ मीणा, गोपालसिंह, विक्रम शर्मा, कपिल मीणा, रामचंद्र बुडानिया, भीमसिंह, पुष्पेंद्र, धनाराम, प्रमोद, विद्याधर शामिल थे। ट्रक को रतनगढ़ पुलिस थाना लेकर आए, जहां पर डीएसपी सालेह मोहम्मद, एसएचओ मनोज मूंड, सब इंस्पेक्टर गिरधारीसिंह की उपस्थिति में कार्रवाई देर रात तक जारी थी।

जिला विशेष टीम की तरफ से की गई ये कार्रवाई जिले में अब की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। मंगलवार को पकड़े गए 20 क्विंटल 70 किलो की बाजार कीमत पांच हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से एक करोड़ तीन हजार रुपए है। इससे पहले तत्कालीन एसपी तेजस्वनी गौतम के कार्यकाल में 9 अक्टूबर, 2019 को राजलदेसर पुलिस ने 20 क्विंटल 21 किलो डोडा-पोस्त जब्त किया था, जिसकी बाजार कीमत 75 लाख रुपए थी। तत्कालीन एसपी तेजस्वनी गौत्तम के ही कार्यकाल में राजलदेसर पुलिस ने छह अगस्त, 2020 को 18 क्विंटल 84 किलो 700 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया था, जिसकी बाजार कीमत 70 लाख रुपए थी।