सीकर : महापंचायत में शामिल हुए 35 गांवों के पंच-सरपंच, 18 फरवरी को निकलेगी ट्रैक्टर रैली

देशभर में किसानो द्वारा केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा हैं जिसमें अब कांग्रेस द्वारा भी खुलकर किसानों का समर्थन किया जाने लगा हैं। इसको लेकर बीते दिन खंडेला गांव में महापंचायत हुई थी जिसमें 35 गांवों के पंच-सरपंच शामिल हुए। खंडेला पंचायत समिति के प्रधान पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला के बेटे है। खंडेला के ग्राम प्रधान गिरिराज सिंह खंडेला ने बताया- खंडेला और रींगस कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष महापंचायत में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के बाद अगले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

पंचायत में तय किया गया कि 18 फरवरी को सभी गांवों से प्वाइंट बनाकर वहां से अलग-अलग ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। यह रैली खंडेला पहुंचेगी। यहां आकर सभी किसान जुलूस लेकर एसडीएम को ज्ञापन देने जाएंगे। रैली में किसान नेता राकेश टिकैत को बुलाने पर भी चर्चा की गई। इससे पहले पलसाना के टोल पर हुई पंचायत में राकेश टिकैत को बुलवाने पर विचार किया गया। इसको लेकर धरना स्थल पर टीम जाकर वहां के नेताओं से चर्चा करने के बाद ही निर्णय करेंगे। बता दे कि तीन कृषि कानूनों के विरोध को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा बनाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।