अमेरिका में फुल स्पीड पर दौड़ रहा Omicron, 73.2% मरीज नए वैरिएंट के

दुनियाभर में कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के 90 देशों तक पहुंच चुका हैं। अमेरिका में इसकी रफ्तार काफी तेज है। यहां, कोरोना के 73.2% मामले ओमिक्रॉन संक्रमितों के हैं। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ने इसकी जानकारी दी है। सीडीसी ने बताया कि अमेरिका ने महज एक हफ्ते में ही ओमिक्रॉन के मामलों में 6 गुना बढ़ोतरी हुई है। यहां के नॉर्थवेस्ट, दक्षिण और मिडवेस्ट के कुछ इलाकों में यह आंकड़ा 90% के ऊपर पहुंच गया है। सीडीसी डायरेक्टर डॉ. रॉशेल वैलेंस्की का कहना है कि ये आंकड़ा ज्यादा है, लेकिन इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है।

ओमिक्रॉन की वजह से US में कोरोना मरीजों की तादात बहुत तेजी से बढ़ी है। इसे देखते हुए अलग-अलग इलाकों में पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं। हालांकि, राष्ट्रपति जो बाइडेन फिलहाल लॉकडाउन लगाने की तैयारी में नहीं हैं।

इसी बीच अमेरिका में ओमिक्रॉन से पहली मौत होने की खबर भी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि अमेरिका में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है जिसकी वजह ओमिक्रॉन संक्रमण को ही माना जा रहा है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं, व्हाइट हाउस में फुली-वैक्सीनेटेड और बूस्टर डोज लगवा चुका स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह शख्स तीन दिन पहले बाइडेन के आसपास करीब आधा घंटे तक रहा था। हालांकि, बाइडेन की रिपोर्ट अभी तक निगेटिव आई है।