देश में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, तमिलनाडु के बाद कर्नाटक में 12 और केरल में 5 नए केस मिले; कुल आंकड़ा हुआ 325

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है। नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने चिंता को और बढ़ा दिया है। गुरुवार को 4 राज्यों में ओमिक्रॉन के 64 नए केस सामने आए। इसमें से तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12 और केरल में 5 मामले सामने आए हैं। इसके बाद देशभर में नए वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 325 हो गई है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने बताया कि नए ओमिक्रॉन मरीजों में से 26 चेन्नई, 1 सलेम, 4 मदुरै और 2 तिरुवनमलाई में मिले हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। कुछ लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे आने बाकी हैं। रिजल्ट आने के बाद संख्या में बढ़ोतरी हो सकती हैं।

तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 38 केस मिले हैं। इस बीच राज्य के एक गांव में सबकी सहमति से 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। दरअसल, गडेम नाम के इस गांव में खाड़ी देश से लौटा एक व्यक्ति ओमिक्रॉन संक्रमित मिला। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस गांव से 64 लोगों के सैंपल लिए, जो मरीज के संपर्क में आए थे। फिलहाल संक्रमित की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उनके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है।