महाराष्ट्र में मिले ओमिक्रॉन के 11 नए मरीज, टास्क फोर्स की आशंका- फरवरी में तेजी से बढ़ सकता है संक्रमण

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन (Omicron) के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमे से मुंबई के 8 लोग हैं। इस तरह महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या अब 65 हो चुकी है। मुंबई में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 64 तक जा पहूंची है। 34 लोग अबतक रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। महाराष्ट्र के कोरोना टास्क फोर्स ने आशंका जताई है कि फरवरी महीने में ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमित लोगों में से 81% ऐसे लोग हैं जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है। ऐसे लोगों को ब्रेक थ्रू इंफेक्शन केस कहा जाता है। इतना ही नहीं ओमिक्रॉन संक्रमित हुए कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने फाइजर वैक्सीन की तीसरी डोज यानी बूस्टर डोज भी ले रखी है।

टास्क फोर्स के अनुमान के मुताबिक महाराष्ट्र में फरवरी महीने में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में अचानक तेज बढ़ोत्तरी दिखाई देगी। ऐसे में ओमिक्रॉन को रोकने का सबसे सही तरीका कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना है।

राजेश टोपे ने कहा, 'महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर आई तो वो ओमिक्रॉन वेरिएंट की ही होगी। लेकिन इसे लेकर बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।'

राजेश टोपे ने कहा, 'ऐसा इसलिए क्योंकि ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों में अस्पताल में भर्ती होने की नौबत कम ही दिखाई दी है। लेकिन खतरों को हल्के में लेना भी उचित नहीं है। ऐसे में क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन के वक़्त कोरोना के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।'

देश में ओमिक्रॉन का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। भारत में ओमिक्रॉन 14 राज्यों में पहुंच गया है। मंगलवार को जम्मू कश्मीर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 3 केस सामने आए हैं। तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 4 नए केस मिले हैं।

अब तक देश में 12 राज्यों में ओमिक्रॉन के 200 से अधिक मरीज पाए गए हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस पाए गए हैं। चिंता की बात यह है कि कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी ओमिक्रॉन का संक्रमण बढ़ रहा है।