देश में 2135 हुई ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या, देखें कहां कितने केस

देश में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में भी तेजी देखने को मिली है। फिलहाल देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। महाराष्ट्र 653 संक्रमितों के साथ पहले नंबर पर है, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 464 पहुंच गई है। ओमिक्रोन के 2,135 मरीजों में से 828 मरीज रिकवर हो गए हैं।

आपको बता दे, भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं। बीते दिन यानी मंगलवार को देश में 58,097 नए मामले आए जबकि 15,389 मरीज रिकवर हुए। हालांकि इस दौरान 534 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिन राज्यों में कोरोना के केसों में उछाल देखने को मिला है उसमें महाराष्ट्र (18,466 नए केस), पश्चिम बंगाल (9073), दिल्ली (5481), केरल (3640) और तमिल नाडु (2731) का नाम शामिल है।