उत्तराखंड और हरियाणा में ओमिक्रॉन की हुई एंट्री, केरल-गुजरात में मिले 9-9 नए मरीज; कुल आंकड़ा 266 के पार

देशभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। ओमिक्रॉन वैरिएंट एक अब उत्तराखंड और हरियाणा में भी अपने कदम रख दिए है। बुधवार को देहरादून में 23 साल की महिला की ओमिक्रॉन से सक्रमित पाई गई है। डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि संक्रमित महिला स्कॉटलैंड से लौटी है। उधर, हरियाणा में 4 संक्रमितों की पहचान हुई है। इनमें पानीपत से 2, करनाल और फरीदाबाद से 1-1 केस सामने आए हैं। पानीपत वाले दोनों लोग इंग्लैंड से लौटे हैं। वहीं फरीदाबाद और करनाल के रहने वाले शख्स कनाडा और पुर्तगाल से लौटे हैं। करनाल के मरीज का बेटा भी कोरोना पॉजीटिव हो गया है।

केरल और गुजरात में भी बुधवार को 9-9 नए मरीजों की पहचान हुई है। केरल की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने बताया कि एर्नाकुलम पहुंचे 6 और तिरुवनंतपुरम आए 3 व्यक्ति नए वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। केरल में कुल मामले 24, जबकि गुजरात में नए वैरिएंट के मरीज 23 हो गए हैं। वहीं देशभर में ओमिक्रॉन के कुल केस बढ़कर 266 हो गए हैं।