नए साल के पहले दिन राजस्थान में ओमिक्रोन का बड़ा ब्लास्ट, मिले 50 से ज्यादा मरीज

राजस्थान में शनिवार 1 जनवरी 2022 यानी नए साल के पहले दिन ओमिक्रोन का बड़ा ब्लास्ट हुआ है। प्रदेश में एक साथ 52 नए ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 38 नए मरीज जयपुर में मिले हैं। प्रतापगढ़, सिरोही और बीकानेर में 3-3 मरीज, जोधपुर में 2 मरीज, अजमेर, सीकर और भीलवाड़ा में 1-1 नया मरीज सामने आया है। ऐसे में राजस्थान में अब तक कुल 121 ओमीक्रोन संक्रमित पाए जा चुके हैं। नए ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों को डेडिकेडेट ओमीक्रोन वार्ड में आईसोलेट किया जा रहा है।

जयपुर के सीएमएचओ डॉक्टर नरोत्तम शर्मा के मुताबिक 52 नए संक्रमितों में से 9 मरीज विदेश से यात्रा करके लौट आए हैं। 4 संक्रमित ऐसे हैं, जो इन 9 मरीजों के संपर्क में आए थे। 12 संक्रमित अन्य राज्यों की यात्रा करके राजस्थान लौटे हैं। 2 मरीज ऐसे हैं जो पूर्व में संक्रमित मरीजों में संपर्क में आए थे।

बता दे, राजस्थान में 31 दिसम्बर तक कुल 69 मरीज ही थे। अब 1 जनवरी को 52 नए संक्रमित सामने आने पर ओमीक्रोन संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 121 हो गई है। राहत की बात है कि 69 संक्रमितों में से 61 मरीज रिकवर हो चुके हैं। हालांकि दो दिन पहले उदयपुर में ओमीक्रोन संक्रमित एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो चुकी है।