उत्तरप्रदेश : संपत्ति बंटवारे के विवाद से आहत थे पिता, खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां अपने बच्चों के बीच संपत्ति बंटवारे के विवाद की वजह से आहत होकर 75 वर्षीय बुजुर्ग ने शनिवार सुबह अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना कि वजह से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई। मृतक के परिवार में संपत्ति बंटवारे के लेकर बेटे और बेटियों में विवाद चल रहा था।

मामला बेलीपार इलाके का है, बताया जा रहा है कि बेलीपार कस्बे के 75 वर्षीय लालधर निषाद मुबंई में पेंट पॉलीश के ठेकेदार थे। वह लंबे समय से अपने परिवार के साथ मुबंई में ही रहते थे। उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं। दोनों बेटे परिवार के साथ पुणे में रहते हैं। जबकि लड़कियों की भी शादी हो गई है। मुंबई में लॉकडाउन शुरू होते ही वह दो महीने पहले पत्नी के साथ गोरखपुर आ गए थे और यहां अपनी दूसरे नंबर की बेटी के यहां रह रहे थे। इस बीच दो दिन पूर्व वह बेलीपार अपने गांव आ गए थे। इस बीच शनिवार की सुबह वह अपने बेटे से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे कि किसी बात को लेकर बाप-बेटे में बहस होने लगी। इसके बाद वह गुस्से में अपनी लाइसेंसी बंदूक निकालकर बाहर आ गए। पत्नी जब तक उन्हें रोकती, उन्होंने खुद को ही गोली मार ली और मौके पर ही दम तोड़ दिया।