राजस्थान : अधिकारियों ने ट्रक से जब्त किया 50 लाख का पान मसाला, बिल्टी कोयंबटूर की और बिल नागालैंड का

पुलिस द्वारा लगातार कारवाई कर मुस्तैदी के साथ जांच की जा रही हैं। इसी कारवाई के तहत बर पुलिस ने एक ट्रक से कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए का पान मसाला जब्त किया है। वाणिज्यक विभाग आबूरोड के अधिकारियों ने रविवार देर रात 1 बजे जांच की। इसके बाद ट्रक आबूरोड लेकर आए और यहां चालक से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि बिल्टी कोयंबटूर की और बिल नागालैंड का था। चालक ने बताया कि वह यह माल जोधपुर लेकर जा रहा था। अधिकारियों ने संदेह के आधार पर ट्रक जब्त कर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आयुक्त किशनराम के निर्देश पर उपायुक्त वीके व्यास के सुपरविजन में सहायक आयुक्त महेंद्रसिंह की अगुवाई में विभागीय टीम ने रविवार देर रात करीब एक बजे बर में पुलिस चौकी के सामने जोधपुर मार्ग पर बिना वैद्य दस्तावेज के ले जाए जा रहे एक निजी कंपनी के पान मसाला के 400 कट्टों को पकड्रा गया है। इसकी कीमत 50 लाख रुपए मानी गई है। सहायक आयुक्त महेंद्रसिंह की अगुवाई में जेसीटीओ गोपाल कुमावत की टीम ने रविवार देर रात कार्रवाई के बाद कंटेनर व पान मसाला के कट्टों को आबूरोड कार्यालय में रखवाया है।

कंटेनर चालक के संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर दस्तावेजों की जांच में आया पकड़ में, माल जब्त कर आबूरोड लाए सहायक आयुक्त महेंद्रसिंह के अनुसार कंटेनर चालक अलवर निवासी रसीदखान से पूछताछ के दौरान उसने माल जोधपुर ले जाना बताया। इस पर उससे इसके परिवहन के संबंधित दस्तावेज मांगे ताे चालक ने जो बिल्टी टीम को बताई गई वह दिल्ली से कोयम्बटूर की बनी थी, जबकि बिल दिल्ली से नागालैंड का बना था। इस पर कंटेनर व माल जब्त कर आबूरोड लेकर आया गया है।

आबूरोड वाणिज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त महेन्द्रसिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर रविवार देर रात 1 बजे बर पुलिस चौकी के पास पान मसाले से भरा ट्रक पकड़ा था। इस मामले में संबंधित मालिक से दस्तावेज पेश करने काे कहा है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है। बिल्टी और बिल दोनों ही अलग जगह के थे और चालक जोधपुर ले जाने का कह रहा था।