पंजाब : विदेश जाने की चाह नहीं हो पाई पूरी तो लगा लिया मौत को गले, फंदे पर झूली नर्स

पंजाब के बठिंडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक नर्स की विदेश जाने की चाह पूरी नहीं ही पाई तो उसने फंदे पर झूलकर अपनी जिंदगी को ही समाप्त कर लिया। मामला बठिंडा में केंद्रीय यूनिर्वसिटी घुददा का हैं जहां की डिस्पेंसरी में तैनात नर्स ने रविवार देर रात ड्यूटी के दौरान फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान मनप्रीत कौर (27) निवासी गांव फत्ता वाला जिला मानसा के तौर पर हुई है। लिस ने शव का सिविल अस्पताल बठिंडा से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका की मां रणजीत कौर के बयान पर 174 की कार्रवाई की गई है।

थाना नंदगढ़ के इंस्पेक्टर रजिंदर सिंह ने बताया कि मृतका की मां रणजीत कौर के बयान के अनुसार मनप्रीत कौर केंद्रीय यूनिवर्सिटी घुद्दा बठिंडा में बतौर नर्स तैनात थी। मनप्रीत ने आइलेट्स में अच्छे बैंड भी हासिल किए थे। उसने विदेश जाने के लिए अपनी फाइल भी लगाई हुई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती की फाइल कुछ दिन पहले रिजेक्ट हो गई। इसके बाद से वह मानसिक तनाव में थी। रविवार को मनप्रीत की डिस्पेंसरी में नाइट ड्यूटी थी। इसी दौरान उसने डिस्पेंसरी में ही पंखे से अपनी चुनरी के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।