महाराष्ट्र में 63 पहुंची मरीजों की संख्या, नोएडा में एक और कोरोना पॉजिटिव केस

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य में से एक है। यहां पॉजिटिव मामलों की तादाद 63 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, 10 मामले मुंबई के और 1 पुणे से है। कोरोना वायरस के आंकड़ों में यह बड़ा इजाफा है। एक ही दिन में कोरोनावायरस के 11 मामले बढ़ गए। 8 लोग विदेश से आए थे, 3 लोग कोरोना वायरस संक्रमितों के संपर्क में आ गए।

नोएडा के सेक्टर 74 में 1 और कोरोना पॉजिटिव केस

दिल्ली से सटे नोएडा में एक और कोरोना पीड़ित की पुष्टी हुई है। कोरोना वायरस को देखते हुए सेक्टर 74 सुपरटेक केपटाउन को सील कर दिया गया है। फ्लैट में रहने वाले सभी लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है। 21 मार्च से 23 मार्च के बीत सभी तरह के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरा मरीज मिला

पश्चिम बंगाल में कोरोना पॉजिटिव केस का तीसरा मामला सामने आया है। एक 23 साल की युवती जो इंगलैंड से 19 मार्च को कोलकाता पहुंची थी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वह जब पहुंची तो उसे फीवर हो रहा था। एयरपोर्ट से ही उसे ID हॉस्पिटल भेज दिया गया है।