लेकसिटी उदयपुर में बढ़ रहा कोरोना का संकट, सामने आए 128 नए संक्रमित मरीज

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो कि लेकसिटी उदयपुर की भी चिंता को बढ़ा रहे हैं। बीते दिन उदयपुर में 128 नए संक्रमित मामले आए जिसके साथ कोरोनावायरस से ग्रसित 986 एक्टिव केस हो गए हैं। उदयपुर में शनिवार को कुल 2304 व्यक्तियों ने कोरोना जांच करवाई थी। जिनमें से 2176 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव और 128 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें से 74 उदयपुर के शहरी क्षेत्र के रहने वाले थे।

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमण दिनों दिन घातक रूप लेता जा रहा है। उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हजार 679 के आंकड़े पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें से अब तक 12 हजार 662 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 54 उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीज थे। इनमें 23 कोरोना वारियर्स, 44 क्लोज कांटेक्ट और 35 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं। ऐसे में अब उदयपुर में कोरोना से ग्रसित 716 मरीज होम आइसोलेशन पर है। जबकि अन्य गंभीर बीमार मरीजों को कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट किया गया है।