कोटा : 3 मार्च से शुरू होगी शराब दुकानों की बोली, सरकार को मिलेगा अरबों का राजस्व

प्रदेश में 7 हजार से ऊपर शराब की दुकानें आवंटित होनी हैं जिनकी बोली आज से लगना शुरू हो रही हैं। वहीं कोटा जिले में 248 दुकानें हैं और इन दुकानों के आवंटन से सरकार 3 अरब 20 करोड़ 41 लाख रुपए का राजस्व कमाएगी। हालांकि, मुनाफा इससे अधिक ही हाेगा क्याेंकि ये ताे रिजर्व प्राइस है। सरकार की कमाई का यह आंकड़ा तो सिर्फ न्यूनतम रिजर्व प्राइस का हैं। रात करीब 11:30 बजे सरकार के आदेश आए और शराब व्यापारियों की मांग को देखते हुए नीलामी के समय में परिवर्तन हुआ है।

इसमें अगर आवेदन शुल्क और कंपोजिट फीस को भी जोड़ा जाए तो 20 से 25 करोड़ रुपए मुनाफा ज्यादा होगा। नई आबकारी नीति के तहत देशी मदिरा, विदेशी मदिरा व बीयर की कम्पोजिट रिटेल ऑफ दुकानों के लिए पहली बार बोली आज यानी मंगलवार से शुरू होगी। 248 में से 122 दुकानें कोटा शहर में खुलेंगी। जिला आबकारी अधिकारी बिरदीचन्द गंगवाल ने बताया कि पहले मंगलवार को 248 में से 48 दुकानों की बोली लगना तय था। लेकिन अब 3 मार्च से 10 मार्च तक नीलामी की जाएगी। जिन दुकानों की तीन मार्च को बोली लगनी है तो 2 मार्च तक उन दुकानों के आवेदन की अंतिम तिथि होगी।