जयपुर : अब बन सकेगा नवजात शिशु का भी आधार कार्ड, जानें इसका पूरा प्रोसेस

वर्तमान समय में आधार कार्ड बहुत मायने रखता हैं जो कि व्यक्ति की पहचान को दर्शाता हैं। हर उम्र के लोग आधार कार्ड बनवाकर सभी सरकारी और निजी संस्थानों की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। पहले यूआईडीएआई द्वारा 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का आधार कार्ड जारी किया जाता था। लेकिन अब नवजात शिशु का भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता हैं। कोविड-19 के दाैरान जांच में और वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड जरूरी हाेने से यूआईडीएआई ने यह सुविधा दी है। इसके लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या बच्चे के जन्म के बाद हॉस्पिटल के दस्तावेज हाेने के अलावा बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड की जरूरत है।

जब नवजात शिशु का आधार कार्ड बनेगा तो उसका बायोमेट्रिक डाटा नहीं ले सकते हैं, क्योंकि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का बायोमेट्रिक बदल सकता है। इसी के कारण सबसे जरूरी दस्तावेज उसका जन्म प्रमाण पत्र माना गया हैं। वहीं बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए मां या बाप में से किसी एक का आधार कार्ड होना भी अनिवार्य है।

ऐसे प्राप्त करें बच्चे का आधार कार्ड

1. बच्चे का आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको आधार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अप्लाई फॉर्म में बच्चे का नाम दर्ज करना है।
4. इसके बाद अब आपको अपना नंबर और ईमेल भी दर्ज करना है।
5. आधार सेंटर पर जरूरी दस्तावेजों को जमा करना होगा।
6. जब दस्तावेज वेरिफाई हो जाएंगे तो उसके बाद बच्चे के लिए आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा।