लोकसभा में गुरुवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र पर कथित अतिक्रमण का मुद्दा उठाया, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग भारत और चीन की बातें कर रहे हैं, वे खुद चीनी अधिकारियों के साथ सूप पी रहे थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की एक इंच भी जमीन चीन के कब्जे में नहीं गई है।
राहुल गांधी के दावेलोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने भारत की 4,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने आगे यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखा था। राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा,'मुझे यह देखकर झटका लगा कि हमारे विदेश सचिव विक्रम मिसरी, चीन के राजदूत के साथ केक काट रहे थे। आखिर हमारे क्षेत्र के साथ क्या हो रहा है?'
उन्होंने यह भी कहा, 'हम सामान्य संबंधों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन पहले यथास्थिति बहाल होनी चाहिए। हमारी जमीन हमें वापस दी जानी चाहिए।' इसके अलावा, अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए नए टैरिफ पर भी टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'आपने चीन को 4,000 वर्ग किमी जमीन दे दी, और दूसरी ओर, हमारा सहयोगी अमेरिका हम पर टैरिफ लगा रहा है। इससे हमारी अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होगा। सरकार इस पर क्या कर रही है?'
अनुराग ठाकुर का पलटवारअनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए सवाल किया, आखिर चीन ने किसके शासनकाल में इस क्षेत्र पर कब्जा किया? डोकलाम विवाद के दौरान कौन चीनी अधिकारियों के साथ बैठकर सूप पी रहा था? राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंडिंग क्यों मिली? उन्होंने जोर देकर कहा, 'भारतीय सेना ने चीन को करारा जवाब दिया है, और भारत की एक इंच भी जमीन नहीं गई है।' ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करने से कुछ हासिल नहीं होगा। लेकिन कांग्रेस को अपने अतीत की गलतियों का जवाब देश की जनता को देना होगा।'
वक्फ (संशोधन) विधेयक पारितगौरतलब है कि यह बहस उस समय हुई जब गुरुवार तड़के लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित किया गया। यह विधेयक 288 मतों के बहुमत से पारित हुआ, जबकि 232 सांसदों ने इसके खिलाफ मतदान किया।