इस साल कोरोना वैक्सीन नहीं हो सकती तैयार

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। कोरोना वायरस से अब तक 8 लाख से ज्यादा संक्रमती मरीज सामने आ चुके है। हालाकि, पांच लाख लोग इस वायरस से निजात पा चुके है। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। वहीं, शुक्रवार को एक संसदीय पैनल के सामने पेश हुए अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस का कोई टीका अगले साल से पहले तैयार नहीं होगा।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन संबंधी संसदीय स्थाई समिति की शुक्रवार को पहली बार बैठक हुई। इस बैठक में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर क्या अपडेट है इस पर भी बातचीत हुई। इस बैठक में अधिकारियों ने कहा कि अगले साल से पहले कोरोना वैक्सीन तैयार नहीं होगी। इस पैनल की बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने की, क्योंकि कोरोना लॉकडाउन के कारण 23 मार्च से संसद को असमय के लिए स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले विज्ञान मंत्रालय ने भी कह दिया था कि 2021 से पहले कोरोना वायरस वैक्सीन के इस्तेमाल में आने की संभावना नहीं है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा था कि 140 वैक्सीन में से 11 ह्मूमन ट्रायल के लिए तैयार हैं लेकिन अगले साल तक बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की गुंजाइश कम ही नजर आती है। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक विकास परिषद CSIR- CCMB के शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि इस प्रक्रिया में कई क्लीनिकल ट्रायल करने पड़ते हैं और इसलिए एक साल से पहले वैक्सीन को लाना संभव नहीं है।