100% पुख्ता खुफिया जानकारी किसी के पास नहीं हो सकती, पाहलगाम हमले को इंटेलिजेंस फेलियर बताने वालों को शशि थरूर का जवाब

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पहलगाम हमले के गुनहगारों को उनके अपराध से कहीं बड़ी सजा दी जाएगी। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी दल इंटेलिजेंस फेलियर पर सवाल उठा रहे हैं। इन सवालों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है।

'हमारे पास इजरायल का उदाहरण'


तिरुवनंतपुरम में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शशि थरूर ने 27 अप्रैल, 2025 को पहलगाम हमले को लेकर कहा कि यह सच है कि पूरी तरह से पुख्ता खुफिया जानकारी नहीं थी और कुछ न कुछ फेलियर हुआ है। लेकिन उन्होंने इजरायल का उदाहरण देते हुए कहा कि इजरायल की इंटेलिजेंस एजेंसी को दुनिया में सबसे पावरफुल माना जाता है और यह माना जाता है कि उनके पास सबसे आधुनिक तकनीक है। इसके बावजूद, 2 साल पहले 7 अक्टूबर को इजरायल में भी एक अप्रत्याशित हमला हुआ था। शशि थरूर ने कहा, इजरायल की तरह हमें भी इस संकट को देखना चाहिए और फिर सरकार से जवाबदेही की मांग करनी चाहिए।

'100 प्रतिशत पुख्ता खुफिया जानकारी किसी के पास नहीं हो सकती'

शशि थरूर ने कहा कि किसी भी देश के पास 100 प्रतिशत पुख्ता खुफिया जानकारी नहीं हो सकती। हम कभी भी उन कई आतंकी हमलों के बारे में नहीं जान पाएंगे जिन्हें सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया था। हमें केवल उन हमलों के बारे में पता चलता है जिन्हें हम विफल करने में असफल रहे। यह किसी भी देश में सामान्य बात है। उन्होंने यह भी कहा कि वह मानते हैं कि विफलताएं हुईं हैं, लेकिन वर्तमान में हमारा मुख्य ध्यान इन विफलताओं पर नहीं होना चाहिए। शशि थरूर का मानना है कि हमें अभी सवाल नहीं उठाने चाहिए।