बाड़मेर में अबतक लगे 1.26 लाख टीके, स्टॉक खत्म होने के कारण आज नहीं होगा वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हुए दो माह हुए है। प्रदेश वैक्सीनेशन के मामले में अग्रणी रहा हैं। बाड़मेर की बात करें तो अबतक 1.26 लाख टीके लग चुके हैं लेकिन स्टॉक खत्म होने के कारण आज गुरुवार को वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा। अब तक सरकार से 1.38 लाख कोरोना के टीके बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग को मिले थे, लेकिन पिछले पांच दिनों में वैक्सीन की नई खेप नहीं मिलने से स्टॉक खत्म हो गया है। अब तक पहली खुराक 1.05 लाख लोगों को लगी है। जबकि 21070 लोग दूसरी खुराक भी ले चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग को सरकार से टीकों की नई खेप मिलने का इंतजार है। हालांकि एक लाख टीकों की सरकार से डिमांड की गई है, लेकिन कितने मिलेंगे अभी तक कोई तय नहीं हुआ है।

सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर जिले में 4323 लोगों को पहली डोज दी है, जबकि 7466 लोगों को दूसरी डोज लगी है। ऐसे में अब तक 1.05 लाख लोगों को पहली डोज लग चुकी है। जिले में टीकाकरण करने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां कर साइट खोली गई है। फिलहाल टीकों का स्टॉक नहीं है। सरकार से नए स्टॉक मिलने का इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के पास अब स्टॉक नहीं होने से गुरुवार को रूटीन टीकाकरण ही होगा। बुधवार काे जिले में 4 नए काेराेना राेगी मिले है। ऐसे में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 36 तक पहुंच गया है। पिछले दाे माह से ज्यादा समय से काेराेना से जिले में एक भी माैत नहीं हुई है।