टीवी पर अब रात 10 बजे बाद प्रसारित होंगे कॉन्डोम के विज्ञापन

सरकार ने सोमवार को सख्‍ती बरतते हुए कंडोम को प्रमोट करने वाले विज्ञापनों को टीवी चैनलों पर बैन कर दिया है। सरकार ने टीवी चैनलों को निर्देश जारी किया है की सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक टीवी पर कंडोम के विज्ञापन प्रसृत नहीं किये जाये । सरकार की ओर से बच्‍चों को स्‍वस्‍थ माहौल और विकास को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि टीवी चैनलों पर कंडोम के विज्ञापन केवल रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक ही चलाए।

सरकर ने ये भी निर्देश दिया है कि कोई भी केबल सेवा प्रदाता ऐसे विज्ञापन का प्रसारण नहीं कर सकते जिससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ती हो या गलत व्यवहार के प्रति उनमें रुचि पैदा हो अथवा जिनमें उन्हें भीख मांगते हुए, अभद्र या अपमानजनक परिस्थितियों में दिखाया गया हो।