केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 1 नवंबर को हुए ऑटो अवार्ड्स 2022 कार्यक्रम के दौरान कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अगले साल से पेट्रोल वाहनों की तरह सस्ते हो जाएंगे। गडकरी के अनुसार भारत में बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में 800% की बढ़ोतरी हुई है साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार सरकार 1.5 लाख बसों को इलेक्ट्रिक में बदलने की योजना बना रही है। 1.5 लाख बसों में से 93% डीजल पर चलती हैं और कई पुरानी और खराब हैं।
गडकरी ने कहा कि निकट भविष्य में भारत में हाइड्रोजन से चलने वाली कारों के उत्पादन के लिए एक प्रक्रिया शुरू की गई है। हाइड्रोजन बनाने के लिए वर्तमान में तीन प्रक्रियाओं Black hydrogen, Brown hydrogen और Green hydrogen का उपयोग किया जाता है। ब्लैक हाइड्रोजन बनाने के लिए आपको कोयले की आवश्यकता होती है, ब्राउन हाइड्रोजन बनाने के लिए आपको पेट्रोल की जरूरत होती है और ग्रीन हाइड्रोजन मुनिसिपल वेस्ट, सीवेज वॉटर या पानी से बनाया जा सकता है। गडकरी ने कहा, 'हम नगर पालिका के कचरे से ग्रीन फ्यूल बनाना चाहते हैं। हम अब ईंधन आयात नहीं, बल्कि निर्यात करना चाहते हैं। हम खेती के वेस्ट से भी एनर्जी बना सकते हैं। इसके लिए हमें इलेक्ट्रोलाइजर चाहिए जो भारत दुनिया में सबसे ज्यादा बनाता है। वो 1.25 से 1.5 करोड़ का बनता है। इसका काम है ऑक्सीजन अलग कर हाइड्रोजन बनाना। इसके लिए हमें जेनरेटर चाहिए जो अब इथेनॉल फ्यूल बेस्ड बना दिया गया है। किर्लोस्कर ने इसे कम लागत में बना दिया है।'
1 किलो हाइड्रोजन से कार चलेगी 400 KMसड़क परिवहन मंत्री गडकरी के मुताबिक, भारत में डेढ़ से दो साल में लोग हाइड्रोजन कार चला सकेंगे। उनकी कोशिश है कि 80 रुपए किलो हाइड्रोजन मिल सके। 1 किलो हाइड्रोजन में कार 400 किलोमीटर चल सकेगी।
गडकरी के अनुसार भारत में पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार का इरादा डबल डेकर बसों की संख्या का विस्तार करने का है। गडकरी ने कहा कि सरकार की AC डबल डेकर बसों के टिकटों की कीमत कम करने की योजना है ताकि इसे आम जनता के लिए और अधिक किफायती बनाया जा सके।
केंद्रीय मंत्री इससे पहले नागपुर से पुणे तक एक ग्रीन एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया है। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय घटाकर 8 घंटे रह जाएगा, अभी करीब 14 घंटे लगते हैं।