बेटे आकाश की सगाई का न्योता देने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं नीता अंबानी, मेहमानों के लिए बनवाया खास डिजिटल कार्ड, देखे

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की सगाई 30 जून को मुंबई में होगी। अपने बड़े बेटे आकाश और श्लोका की मंगनी का पहला निमंत्रण पत्र देने नीता अंबानी बुधवार को सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची। उनके साथ उनके छोटे बेटे अनंत भी दे। सूत्र ने बताया कि नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत के साथ रात करीब सवा आठ बजे प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचीं और वहां करीब 45 मिनट रहीं।

आकाश और श्लोका का डिजिटल कार्ड, सगाई 30 जून को होगी

- आकाश और श्लोका 30 जून को दक्षिण मुंबई में स्थित अंबानी के आवास एंटिला में एक दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे।
- अंबानी परिवार ने मेहमानों के लिए खास डिजिटल कार्ड बनवाया है।
- कार्ड में फिल्म 'काई पो चे' का गाना 'हे शुभारंभ ओ शुभारंभ मंगल बेला आई' का गाना चल रहा है। - कार्ड में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की तस्वीर, सगाई की तारीख और समय के बारे में बताया गया है।
- कार्ड में SA (श्लोका-आकाश) का लोगो भी नजर आ रहा है।
- दोनों की सगाई एंटीलिया में ही होगी।

बता दें इससे पहले 24 मार्च को गोवा में प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी हुई थी । इस सेरेमनी में आकाश और श्लोका का शानदार फोटोशूट भी हुआ। दोनों की शादी की तारीख अब तक सामने नहीं आई है लेकिन र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक साल के अंत में आकाश मशहूर हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से शादी के बंधन में बंधेंगे।

कौन हैं श्लोका

धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ने के बाद श्लोका ने प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपॉलिजी की पढ़ाई की। मास्टर्स करने के लिए उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस का रुख किया और लॉ से मास्टर्स किया। डिग्री लेने के बाद 2014 में रोसी ब्लू फाउंडेशन में डायरेक्टर का पद संभाला। श्लोका कनेक्टफॉर नामक संस्था में को-फाउंडर भी हैं। ये संस्था एनजीओ की मदद का काम करती है।